अभिनेत्री शबाना बोलीं- ऑनलाइन धोखाधड़ी का हुई थी शिकार...
मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा है कि वह एक ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार हुई थीं और उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में जिस शराब डिलिवरी प्लेटफॉर्म का उल्लेख किया था, वह इसमें शामिल नहीं था।
शबाना ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि उन्हें कभी भी वह प्रीपेड ऑर्डर नहीं मिला, जो उन्होंने अल्कोहल डिलीवरी प्लेटफॉर्म लिविंग लिक्विड्ज को दिया था। बाद में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने प्लेटफॉर्म के मालिकों से बातचीत की जिन्होंने स्पष्ट किया कि धोखाधड़ी करने वाले से उनका कोई संपर्क नहीं है।
आजमी ने लिखा, अंतत: लिविंग लिक्विड्ज के मालिकों का पता लगाया और यह साबित हो गया कि यह करतूत धोखेबाजों की है और इस ब्रांड का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस एवं साइबर अपराध विभाग से इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।
लिविंग लिक्विड्ज के निदेशक मोक्ष एस सैनी ने बयान जारी कर कहा कि उन लोगों ने पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।(भाषा)