मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. aap mla opens front against delhi lg in assembly says sources
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2022 (21:14 IST)

दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ AAP की सीधी जंग, रातभर विधानसभा में चलेगा विरोध

दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ AAP की सीधी जंग, रातभर विधानसभा में चलेगा विरोध - aap mla opens front against delhi lg in assembly says sources
नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल बीके सक्सेना के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। एलजी सक्सेना पर दिल्ली विधानसभा में गंभीर आरोप लगाने के बाद जांच की मांग को लेकर विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए हैं।
 
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान कथित रूप से प्रतिबंधित नोट बदलने के मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग को लेकर आदमी पार्टी (आप) के विधायक रात भर दिल्ली विधानसभा परिसर में रुकेंगे। सूत्रों ने यह बात कही।
 
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने सोमवार को विधानसभा में आरोप लगाया कि सक्सेना ने 2016 में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का अध्यक्ष रहने के दौरान अपने कर्मचारियों पर 1400 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट बदलने के लिए दबाव डाला था।
 
पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि हम विरोध में दिल्ली विधानसभा में रात भर रुकने और उपराज्यपाल के खिलाफ जांच की मांग करने जा रहे हैं। इससे पहले दिन में पाठक ने भी कथित घोटाले की जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें
यह कहा था गडकरी ने अपने दोस्त को, मैं कुएं में कूद जाऊंगा पर कांग्रेस में नहीं जाऊंगा