शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A boat full of sand capsized in the Ganges in Chhapra
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (22:59 IST)

छपरा में बालू से भरी नाव गंगा में पलटी, 14 मजदूर लापता

छपरा में बालू से भरी नाव गंगा में पलटी, 14 मजदूर लापता - A boat full of sand capsized in the Ganges in Chhapra
पटना। छपरा में बालू से भरी नाव के गंगा में पलट जाने से उसमें सवार 14 मजदूर लापता हो गए। इन सभी मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

दूसरी ओर, मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मजदूरों को बचाने की कोशिश की जा रही है। गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। कुछ मजदूरों के तैरकर बाहर आने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आंधी और तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ है।

यह हादसा डोरीगंज और मनेर की सीमा पर नास के पास हुआ। नाव में सवार लोग कोईलवर से बालू लेकर वापस लौट रहे थे। गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गंगा में बहाव ज्यादा होने से राहत कार्य में बाधा आ रही है। 
ये भी पढ़ें
MP : महिला सरपंच के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 19 करोड़ से ज्‍यादा की बेहिसाब संपत्ति जब्‍त