मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 workers killed in limestone mine explosion in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 मई 2021 (17:10 IST)

आंध्र प्रदेश में चूना पत्थर की खदान में विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश में चूना पत्थर की खदान में विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत - 9 workers killed in limestone mine explosion in Andhra Pradesh
अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कडापा जिले में चूना पत्थर की एक खदान में शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम 9 मजदूरों की मौत हो गई, लेकिन पुलिस के मुताबिक केवल 5 शवों की पहचान हो पाई है। विस्फोट स्थल पर शवों के क्षत-विक्षत बिखरे होने के कारण मृतकों की पहचान बहुत मुश्किल हो रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से कुछ पुलिवेंदुला निर्वाचन क्षेत्र से थे। पुलिवेंदुला मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी का निर्वाचन क्षेत्र है। कडापा जिले के पुलिस अधीक्षक के. अंबुराजन ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब मामिल्लापल्ली गांव के बाहर स्थित चूना पत्थर की खदान में जिलेटिन की छड़ों की एक खेप उतारी जा रही थी।

धमाका इतना तेज था कि खेप लेकर आया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिलेटिन की यह छड़ें बुडवेल से लाई गई थीं। दुर्घटनास्थल से एसपी ने बताया, यह लाइसेंस प्राप्त खदान है और प्रमाणित संचालक द्वारा यह खेप लाई गई थी। धमाका तब हुआ जब छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था। हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कडापा जिले के अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली। इसमें कहा गया कि उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं।

विपक्ष के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है और मांग की है कि मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए, जिस प्रकार पिछले साल विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर में हुए स्टाइरिन गैस रिसाव के मृतकों को दिया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केंद्र दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति कायम रखे : मनीष सिसोदिया