• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 Naxalites killed in Bastar area of ​​Chhattisgarh, 154 so far this year
Last Modified: दंतेवाड़ा , मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (14:45 IST)

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 154 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 154 नक्सली मारे गए - 9 Naxalites killed in Bastar area of ​​Chhattisgarh, 154 so far this year
9 Naxalites killed in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे दल का नक्सलियों से सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 
 
DRG और CRPF का संयुक्त ‍अभियान : उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पश्चिम बस्तर मंडल इकाई से संबंधित नक्सलियों की मौजूदगी के बारे गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया।
 
मुठभेड़ के बाद 9 नक्सलियों के शव मिले : उन्होंने बताया कि काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद तलाशी अभियान में 9 नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
 
बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत 7 जिले आते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 154 नक्सलियों को मार गिराया है। (भाषा/वेबदुनिया/फाइल फोटो) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
कर्ज का मुख्य स्रोत बनी रहेगी घरेलू बचत : आरबीआई डिप्टी गवर्नर