शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 81% of roadside juices, drinks unsafe for consumption: BMC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2019 (11:06 IST)

सावधान, पीने लायक नहीं होता सड़क किनारे बिकने वाला 81 प्रतिशत जूस

सावधान, पीने लायक नहीं होता सड़क किनारे बिकने वाला 81 प्रतिशत जूस - 81% of roadside juices, drinks unsafe for consumption: BMC
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका का कहना है कि मुंबई में सड़क किनारे बिकने वाले जूस और अन्य पेय का 81 प्रतिशत हिस्सा पीने के काबिल नहीं होता है।
 
शहरी निकाय के स्वास्थ्य विभाग ने नींबू पानी, गन्ने का जूस और बर्फ का गोला बेचने वाले विभिन्न स्टालों का पिछले महीने निरीक्षण किया था।

निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विभिन्न स्टॉलों से 968 नमूने लिए गए थे, इनमें से 786 (करीब 81.1 प्रतिशत) पीने के काबिल नहीं थे। निकाय ने ऐसे अस्वास्थ्यकर पेय बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि निकाय लगातार ऐसे पेय बेचने वालों की निगरानी कर रहा है और दूषित पेय पदार्थों को नष्ट कर रहा है। हम लोगों के स्वास्थ के साथ कोई समझौता नहीं चाहते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जयपुर में खाप पंचायत के नए फरमान से दहशत में है यह परिवार