गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8 people died due to heavy rains in Kerala, more than 7800 homeless
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (00:07 IST)

केरल में भारी बारिश का कहर, 8 लोगों की मौत, 7800 से ज्यादा बेघर

केरल में भारी बारिश का कहर, 8 लोगों की मौत, 7800 से ज्यादा बेघर - 8 people died due to heavy rains in Kerala, more than 7800 homeless
Heavy rain in Kerala : केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण हुई भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में 8 लोगों की जान चली गई है, जबकि 7800 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
 
बारिश की तीव्रता शुक्रवार को कम हो गई, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, जबकि केरल के छह अन्य जिलों में आज के लिए ‘यलो’ अलर्ट था, मगर ‘रेड अलर्ट’ जारी नहीं किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि बारिश में कमी हो सकती है।
 
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
 
इसमें कहा गया है कि राज्यभर में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7844 लोगों को रखा गया है। उसने यह भी बताया है कि भारी बारिश की वजह से राज्यभर में 51 मकान पूरी तरह से और 1023 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 
इससे पहले दिन में, मुन्नार में कोच्चि-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग के गैप रोड खंड पर मामूली भूस्खलन से यातायात अवरुद्ध हो गया। इडुक्की जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रास्ते से जल्दी ही मलबा हटा दिया जाएगा, लेकिन यह आज रात बंद रहेगा।
 
त्रिशूर जिला प्रशासन ने बताया कि पेरिंगलकुथु बांध के दरवाजे आज खोले जाएंगे, जिससे चलक्कुडी नदी का जल स्तर बढ़ सकता है, इसलिए नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
हलद्वानी में बरसाती नाले में पत्ते की तरह बह गई कार