• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 trackers missing in Uttarakhand
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (17:48 IST)

उत्तराखंड में 7 ट्रैकर लापता, तलाश में जुटी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम

उत्तराखंड में 7 ट्रैकर लापता, तलाश में जुटी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम - 7 trackers missing in Uttarakhand
देहरादून। उत्तराखंड में जनपद रुद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रैक पर 7 ट्रैकर्स लापता हो गए हैं। इनकी तलाश के लिए देहरादून से एक हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ की सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भेजा गया है।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सात ट्रैकर्स पांडव शेरा ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो जाने की सूचना मिली है। इन ट्रैकर्स के पास भोजन व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिन्हें मदद की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद फोर्स की उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल द्वारा उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित रेस्क्यू हेतु नागरिक उड्डयन विभाग से चॉपर की व्यवस्था कर टीम मौके पर भेज दी गई है।
 
श्रीमती नेगी ने बताया कि यह टीम हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीम (उच्च तुंगता रेस्क्यू टीम) है, जो आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ सहस्त्रधारा हेलीपैड से चॉपर के माध्यम से अगस्त्यमुनि हेलीपैड में पहुंच गई है व ट्रैक रूट पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Infinix Note 12 की सेल शुरू, धमाकेदार ऑ‍फर्स के साथ ग्राहकों को मिल रहा है यह फायदा