हिमाचल में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में पुलिस ने सुंदरनगर, पालमपुर और बैजनाथ से 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। शराब माफिया गिरोह का मुख्य सरगना कालू भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। 7 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने प्रदेशभर में छापामारी अभियान तेज कर दिया है।
पूरे गिरोह का मुख्य सरगना कालू है। वही गिरोह के अन्य सदस्यों को शराब की खेप उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने आज 3 और गिरफ्तारियां की हैं। वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने भी दोषियों पर सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है।