गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 Assamese girls were rescued from human traffickers from different parts of the country
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (13:04 IST)

देश के विभिन्न हिस्सों से असम की 6 लड़कियों को कराया मुक्त, 1 मानव तस्कर समेत 3 लोग गिरफ्तार

देश के विभिन्न हिस्सों से असम की 6 लड़कियों को कराया मुक्त, 1 मानव तस्कर समेत 3 लोग गिरफ्तार - 6 Assamese girls were rescued from human traffickers from different parts of the country
दिफू (असम)। कई थानों में शिकायतें मिलने के बाद पिछले 10 दिन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से असम की कम से कम 6 नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। इस दौरान पुलिस ने 1 मानव तस्कर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कंगकन कुमार नाथ ने कहा कि जिले के कई थानों में शिकायतें मिलने के बाद पिछले 10 दिन के दौरान इन लड़कियों को मुक्त कराया गया।

उन्होंने कहा, पहली प्राथमिकी 8 दिसंबर को दिफू थाने में दर्ज की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए हमने हरियाणा के फतेहाबाद से 16 वर्षीय लड़की को मुक्त कराया और एक मानव तस्कर को गिरफ्तार भी किया।

नाथ ने कहा कि उसके बाद बोकाजन थाने में 4 प्राथमिकी दर्ज की गईं और थाने ने लड़कियों को छुड़ाने के लिए तत्काल अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, हमने बोकाजन रेलवे स्टेशन से 2 लड़कियों और नगालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन व तिनसुकिया से एक-एक लड़की को मुक्त कराया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 14 वर्षीय एक लड़की को राजस्थान के झुंझुनूं से मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा, 10 दिसंबर को बकालिया थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, हमें पता चला कि नाबालिग को झुंझुनूं में 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ शादी के उद्देश्य से 1.5 लाख रुपए में बेचा गया है।

कार्बी आंगलोंग पुलिस की एक टीम राजस्थान गई और राजस्थान पुलिस व अन्य एजेंसियों के सहयोग से उसे मुक्त कराया गया। नाथ ने कहा कि एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्‍वीर को लेकर बवाल, विवाद में हुई दाऊद इब्राहिम की एंट्री