• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 4000 cartridges of naxalites recovered in gaya
Written By
Last Modified: गया , बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (11:12 IST)

जमीन खोदकर छुपाए थे नक्सलियों के 4 हजार कारतूस

जमीन खोदकर छुपाए थे नक्सलियों के 4 हजार कारतूस - 4000 cartridges of naxalites recovered in gaya
गया। बिहार के गया जिले के उग्रवाद प्रभावित कोंच थाना क्षेत्र के श्रीगांव में खुफिया विभाग एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त छापेमारी में नक्सलियों के 4 हजार कारतूसें बरामद की गई हैं।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खुफिया विभाग और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से मंगलवार देर रात श्रीगांव निवासी विद्यानंद यादव के बागीचे में छापेमारी की। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन खोदकर छुपाए गए 4 हजार कारतूसें बरामद की गईं।
 
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में शक के आधार पर गांव के ही जितेंद्र महतो एवं उसके पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने ये कारतूस लेवी वसूलने एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से छुपाकर रखी थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एक गाने से स्टार बनीं प्रिया पी वारियर के खिलाफ एफआईआर