मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 40 headed Ravana seized bow and arrow of Lord Ram: Uddhav Thackeray
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (21:01 IST)

40 रावणों ने मिलकर प्रभु श्रीराम का 'धनुष-बाण' फ्रीज करवा दिया, उद्धव ठाकरे का शिंदे पर निशाना

40 रावणों ने मिलकर प्रभु श्रीराम का 'धनुष-बाण' फ्रीज करवा दिया, उद्धव ठाकरे का शिंदे पर निशाना - 40 headed Ravana seized bow and arrow of Lord Ram: Uddhav Thackeray
मुंबई। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट पर निशाना साधा। शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज होने बाद उद्धव ने कहा कि 40 सिर के रावण ने प्रभु श्री राम का धनुष-बाण फ्रीज किया है। शिवसेना आपकी राजनीतिक माता हैं और उसी के सीने में छुरा घोंप दिया। उद्धव ने कहा कि शिंदे गुट से ज्यादा खुशी बीजेपी को होगी कि देखो हमने आपके ही लोगों को फोड़कर आपकी शिवसेना फ्रीज करा दी।
 
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को चुनाव आयोग से अपील की कि वे उनके नेतृत्व वाले धड़े द्वारा सुझाए गए तीन चुनाव चिह्न और नाम में से एक पर जल्द अंतिम निर्णय ले।
 
तीन नवंबर को अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर ठाकरे ने आयोग से यह अपील की है।
 
निर्वाचन आयोग ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों गुटों के पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का उपयोग करने पर शनिवार को पाबंदी लगा दी थी। रविवार को ऑनलाइन संबोधन में ठाकरे ने आयोग के इस कदम को ‘अन्याय’ करार दिया।
 
ठाकरे ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से मेरी पार्टी के लिए जल्द से जल्द एक चुनाव चिह्न और नाम को अंतिम रूप देने की अपील करता हूं क्योंकि हमें लोगों के पास जाना है और उपचुनाव का सामना करना है। मैं आयोग के फैसले से स्तब्ध हूं, लेकिन मेरा विश्वास नहीं डगमगाया है और शिवसेना समर्थकों पर भी मेरा भरोसा कायम है।
पार्टी के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी कर चुनाव आयोग ने दोनों से कहा था कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं।
 
आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके खेमे ने आयोग की अनुमति प्राप्त करने के लिए तीन नाम सुझाए हैं, जिनमें ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे’, ‘शिव सेना बालासाहेब प्रबोधंकर ठाकरे’ और ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि उनके खेमे ने चुनाव आयोग को अपने चुनाव चिह्न के लिए त्रिशूल, उगता सूरज या मशाल के रूप में तीन विकल्प सुझाए हैं।  भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
वर्दी में ही छुपा था चोर CCTV से हुआ खुलासा, आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड