शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 opposition MLAs resign in Maharashtra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (17:22 IST)

महाराष्ट्र में विपक्ष के 4 विधायकों ने दिए इस्तीफे

महाराष्ट्र में विपक्ष के 4 विधायकों ने दिए इस्तीफे - 4 opposition MLAs resign in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस का एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 3 विधायक सहित 4 विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफा देने वाले विधायकों में कांग्रेस के नैगांव विधायक कालिदास कोलांबकर, सतारा के राकांपा विधायक शिवेंद्र सिंराजे भोसले, अकोला से राकांपा विधायक वैभव पिचाड़ और एरोली के विधायक संदीप नाइक शामिल हैं। इन चारों विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष हरीभाउ बगाड़े को विधान भवन जाकर सौंपे।

सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने वाले चारों विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। भोसले ने कहा कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करने में ज्यादा दिलचस्पी है। उल्लेखनीय है कि भोसले के रिश्तेदार उदयरंजे भोसले सतारा से राकांपा सांसद हैं जबकि पिचाड़ राकांपा के पूर्व मंत्री मधुकर पिचाड़ के पुत्र हैं।
ये भी पढ़ें
बचत और निवेश में है बड़ा अंतर, जानिए 10 खास बातें