शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 33 Naxalites surrender to security forces in Chhattisgarh
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (14:45 IST)

छत्तीसगढ़ में 3 इनामी नक्सलियों समेत 33 ने सुरक्षाबलों के सामने ​किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ में 3 इनामी नक्सलियों समेत 33 ने सुरक्षाबलों के सामने ​किया आत्मसमर्पण - 33 Naxalites surrender to security forces in Chhattisgarh
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 3 इनामी नक्सली समेत कुल 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से 3 नक्सलियों के सिर पर 1-1 लाख रुपए का इनाम है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली किस्टाराम क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
 
सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जिले के डब्बामरका पुलिस शिविर में 'जनदर्शन' कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से 3 नक्सलियों के सिर पर 1-1 लाख रुपए का इनाम है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली किस्टाराम क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं।
 
शर्मा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष दिरदो मुडा, चेतना नाट्य मंच के अध्यक्ष हिड़मा और मिलिशिया कमांडर वंजाम हिड़मा के सिर पर 1-1 लाख रुपए का इनाम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कनाडा में राम मंदिर की दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे