IIT मुंबई में कोरोनावायरस के 30 मामले सामने आए
मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बम्बई (IIT) में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 30 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। इन दिनों महाराष्ट्र में कोरोना मामले बढ़कर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।
आईआईटी की प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संस्थान में 30 लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित मिले हैं। इन सभी में महामारी के हल्के लक्षण हैं और इन लोगों को पृथक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि संस्थान ने अपने किसी भी केंद्र को या परिसर में गतिविधियों को बंद नहीं किया है और प्रबंधन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।
आईआईटी बम्बई का मुंबई के पवई इलाके में एक परिसर है। महाराष्ट्र और मुंबई में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।