• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 200 people fall ill after eating Prasad in Maharashtra
Last Modified: बुलढाणा , बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (18:36 IST)

Maharashtra में प्रसाद खाने से 200 लोग बीमार, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा प्रसाद का नमूना

Maharashtra में प्रसाद खाने से 200 लोग बीमार, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा प्रसाद का नमूना - 200 people fall ill after eating Prasad in Maharashtra
200 people fell ill after eating prasad : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित लोनार में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण लगभग 200 लोग बीमार हो गए। जिलाधिकारी ने कहा, प्रसाद के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और मामले की जांच की जाएगी। यह घटना लोनार तालुका के सोमथाना गांव में धार्मिक आयोजन 'हरिनाम सप्ताह' के दौरान मंगलवार रात को हुई।
 
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बुलढाणा जिलाधिकारी किरण पाटिल ने बताया कि यह घटना लोनार तालुका के सोमथाना गांव में धार्मिक आयोजन 'हरिनाम सप्ताह' के दौरान मंगलवार रात को हुई। उन्होंने कहा, समारोह के दौरान प्रसाद खाने के बाद लगभग 200 ग्रामीणों ने जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत की।
 
उन्होने कहा, 142 मरीजों को बीबी के ग्रामीण अस्पताल में, 20 अन्य को लोनार में और 35 मरीजों को मेहकार के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पाटिल ने कहा, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को बुधवार को छुट्टी दे दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय आपात स्थिति उत्पन्न होने पर गांव में एंबुलेंस और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ डॉक्टरों के दस्ते को भी तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, प्रसाद के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और मामले की जांच की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Maratha Reservation : मसौदा अधिसूचना पर अड़े मनोज जरांगे, राज्‍यभर में सड़क नाकाबंदी की चेतावनी