• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 more people die of Japanese encephalitis in Assam
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जुलाई 2022 (22:58 IST)

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस से 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस से 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हुई - 2 more people die of Japanese encephalitis in Assam
गुवाहाटी। असम में सोमवार को जापानी इंसेफलाइटिस (जेई) से 2 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इससे इस महीने मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी देते कहा है कि राज्य में सोमवार को जेई के 14 नए मामले दर्ज किए जिससे इस महीने इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 266 हो गई। इसमें कहा गया है कि दोनों मौत हैलाकांडी जिले में हुई हैं।
 
बयान के अनुसार बिश्वनाथ और नगांव जिलों में 3-3, सोनितपुर और धेमाजी जिलों में 2-2, बोंगईगांव, दरांग, गोलाघाट और होजई जिलों से 1-1 मामले सामने आए। इसमें कहा गया है कि राज्य ने रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था और न ही इससे किसी के मरने की सूचना थी। बयान के अनुसार सभी जिलों ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जेई पर जिला रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
'दल और व्यक्ति की मुखालफत को देश के विरोध में न बदलें' : PM मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना