Rakhi 2023: राखी पर जा रहे हैं घर तो ट्रैवल करते समय इन बातों का ध्यान रखें
'लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्यौहार।' रक्षाबंधन 2023 के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। राखी का त्यौहार भारत में बहुत उत्सुकता से मनाया जाता है। ऐसे में बड़ी शहर या मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग इस पर्व पर अपने घर जाते हैं। साथ ही राखी का पर्व बनाने के लिए भारत में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। यह त्यौहार परिवार के साथ ही मनाने में मज़ा आता है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन 2023 में अपने घर या मैयेके वापिस जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें। बारिश के मौसम में आपको ट्रेवल करते समय ज्यादा सतर्कता रखनी चाहिए........
1. आई फ्लू से बचें: राखी के पर्व पर यात्रियों की संख्या कई अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में बैक्टीरिया और इन्फेक्शन के खतरे की बढ़ने की संभावना भी ज्यादा होती है। आप अपने साथ एक सेफ्टी किट रखें। साथ ही sanitizer रखना न भूलें।
2. आरामदायक फुटवियर पहनें: स्पोर्ट शू, कंफर्ड चप्पल या बारिश में घूमने लायक अलग से जो फुटवियर मिलते हैं उन्हें ही पहनें। वॉटरप्रूफ जूते होना चाहिए। आसानी से पहने जा सकने और उतारे जा सकने वाले ही फुटवियर पहनें।
3. स्ट्रीट फूड खाने से बचें: वैसे तो स्ट्रीट फूड आपके लिए हानिकारक होता है लेकिन बारिश के मौसम में स्ट्रीट फूड में बैक्टीरिया कली संभावना अधिक होती है। फूड पोइसोनिंग से बचने के लिए आपको बाहर का नहीं खाना चाहिए।
4. कैश भी रखें साथ में: प्रयास करें कि अधिकतर पेमेंट कार्ड से या ऐप से करें परंतु साथ में कुछ केश भी रखें जिसका हिसाब किताब अच्छे से रखें। कई ऐसी जगहें भी होती हैं जहां पर कैश की जरूरत पड़ती है।
5. रेनकोट और छतरी: बारिश के मौसम में आपके पास रेनकोट और फोल्डिंग वाली छतरी जरूर होनी चाहिए। बारिश में भीगने के अपने ही मजे होते हैं परंतु इससे आपकी सर्दी जुकाम भी हो सकता है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं। बारिश से अपने सामान को बचाने के लिए भी इंतजाम करें। जैसे मोबाइल, पर्स, कपड़े, रुपए आदि। इसके लिए पॉलीथिन का उपयोग कर सकते हैं।
6. टिकट पहले ही बुक करा लें: यदि आप खुद के व्हीकल से घर नहीं जा रहे हैं तो रेल या बस का टिकट पहले से ही बुक करा कर रखें। कहां-कहां जाना है और कहां-कहां ठहरना है यह पहले से ही तय कर लें अन्यथा आपको बारिश में परेशानी झेलना पड़ सकती है।
7. नैक पिलो: आज के समय में नैक पिलो काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। अगर आप लंबा सफ़र तय कर रहे हैं तो आपको यह पिलो ज़रूर लेना चाहिए। साथ ही ट्रेन या बस के पिलो काफी गंदे होते है या उनमे बैक्टीरिया होने की संभावना होती है। इस पिलो की मदद से आपकी गर्दन भी नहीं अकड़ेगी।