• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Mallikarjun Kharge targeted BJP and central government
Written By
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (18:46 IST)

Rajasthan Election : राजस्‍थान में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- हमारे नेताओं को सता रही BJP और केंद्र सरकार

Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge roared in Rajasthan : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी तथा केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को सता रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के नाम पर अमीरों की मदद कर रहे हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जोधपुर में 'कांग्रेस गारंटी संवाद' कार्यक्रम में कहा, आज भाजपा के लोग और केंद्र सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रहे हैं। जो अच्छा काम कर रहे हैं उनको परेशान करने वाले कौन हैं? मोदी साहब हैं और भाजपा है।
 
खरगे ने कहा कि अच्छा काम करने से जनता को ही फायदा होता है, उसका लाभ मुख्यमंत्री या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर तो नहीं जाएगा, लेकिन चंद लोग, जनता का भला नहीं चाहते। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं, वहां पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) या इनकम टैक्स वालों को भेज देते हैं।
 
खरगे ने कहा, ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई, मोदी साहब जहां जाते हैं, पहले इन तीन एजेंसियों को प्रचार के लिए भेज देते हैं। उनको भेजकर फिर बाद में वे जाकर भाषण देते हैं। खरगे ने कहा, मैं आपको यही कहना चाहता हूं कि गरीबों के नाम पर अमीरों को जो पैसा दिया जा रहा है, वह मोदी साहब दे रहे हैं। गरीबों को नहीं दे रहे, दूसरी तरफ अपने दोस्तों को दे रहे हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हमेशा लोग बोलते हैं कि कोई भी राजा हो, कोई मुख्यमंत्री हो, वह गरीबों की मदद करता है, लेकिन यहां उलटा है। यहां गरीब के वोट से अमीर की मदद की जा रही है। इनके जमाने में अमीर अमीर बनता जा रहा है गरीब गरीब होता जा रहा है।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पूरे देश में ईडी का आतंक है। यह मुद्दा बनेगा इस चुनाव में। जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को तंग किया जा रहा है। चुनाव में माहौल हमारे पक्ष में है और सत्ता पक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Telangana Election : तेलंगाना के गठन को लेकर मुख्यमंत्री KCR ने कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...