शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Ed raid at rajasthan congress president house, notice to ashok gehlot son
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (12:06 IST)

राजस्थान में एक्शन में ED, कांग्रेस अध्यक्ष के परिसरों पर रेड, सीएम गहलोत के बेटे को नोटिस

ED and ashok gehlot
Rajasthan election news : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे। इस बीच ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे को भी समन जारी किया है।
पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के सीकर और जयपुर में स्थित परिसरों और दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हुडला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

ईडी ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने जून में इस मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे थे।
 
इस बीच राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, दिनांक 25/10/23 को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लांच। दिनांक 26/10/23 को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाजिर होने का समन।
 
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।

वैभव गहलोत को शुक्रवार को जयपुर या नई दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
 
इस समन का संबंध राजस्थान स्थित आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े समूह ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ और इसके निदेशकों एवं प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल में मारे गए छापों से है।
 
राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। डोटासरा सीकर में लछमनगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की चुनाव आयोग में शिकायत