Harsh Deep Malhotra : उम्मीदवार हर्ष दीप मल्होत्रा (Harsh Deep Malhotra) का कहना है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो यमुना (Yamuna) पार क्षेत्र में एम्स (AIIMS) जैसा एक बड़ा अस्पताल और झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होंगे। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार से है। मल्होत्रा का मानना है कि निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता जाति से अधिक योग्यता को प्राथमिकता देंगे।
एम्स जैसा अस्पताल : पूर्व महापौर मल्होत्रा ने नई दिल्ली में कहा कि हम पूर्वी दिल्ली को सफदरजंग या एम्स की तर्ज पर केंद्र सरकार की ओर से एक अस्पताल देने का प्रयास करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके, क्योंकि निजी अस्पताल बहुत महंगे हैं और हर कोई इसे वहन नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य प्रधानमंत्री की 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराना होगा। आपको ऐसे इलाकों में हर जगह सड़कों पर नाली का पानी मिलता है। इस योजना से उन्हें बेहतर जीवन के लिए बेहतर घर, सड़कें और पेयजल मिलेगा।
केजरीवाल सरकार ने यमुना को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया : मल्होत्रा (62) ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से 3,000 करोड़ रुपए लेने के बावजूद यमुना नदी को साफ करने के लिए कुछ नहीं किया है।
शाहदरा में जन्मे मल्होत्रा 1994 से भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज यमुना की हालत ऐसी है कि हम अपने त्योहार मनाने के लिए नदी पर नहीं जा सकते। यह भी मेरी प्राथमिकताओं में से एक है, क्योंकि यमुना हमारी संस्कृति का प्रतीक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में एक बड़ा कॉलेज होना चाहिए और मेट्रो कनेक्टिविटी में सुधार होना चाहिए।
मतदाता जाति की जगह योग्यता को तरजीह देंगे : प्रिंटिंग प्रेस के मालिक मल्होत्रा ने कहा कि मतदाता जाति की जगह योग्यता को तरजीह देंगे। उन्होंने कहा कि आप के उम्मीदवार कोंडली से विधायक हैं और उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी हैं। सड़कों की हालत बहुत खराब है। वे बेनकाब हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के लोग उम्मीदवार की जाति की जगह केवल योग्यता के आधार पर मतदान करेंगे।
मल्होत्रा ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिकाएं इसलिए खारिज हुईं, क्योंकि वे भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा कि शराब नीति को खत्म करना पड़ा, क्योंकि इसमें भारी भ्रष्टाचार था। पिछले 2 साल से मैं मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों से सवाल पूछ रहा हूं कि अगर नीति सही थी तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया। शराब विक्रेताओं का कमीशन 2 प्रतिशत था। इसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया गया?
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि केजरीवाल को जेल भेजे जाने से आम आदमी पार्टी के पक्ष में सहानुभूति लहर उत्पन्न हो सकती है, आप का कोई भी विधायक जनता का सामना नहीं कर सकता और अपने काम का हिसाब नहीं दे सकता?
उन्होंने पार्टी पर भाई-भतीजावाद की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि एक भी व्यक्ति में इतनी क्षमता नहीं है कि वे लोगों के सामने जा सके और उन्हें बता सके कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में क्या किया है। ए विधायक कहां हैं?
कांग्रेस तथा आप के बीच गठबंधन स्वाभाविक नहीं : केजरीवाल की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी सुनीता पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं और अब तक कई रोड शो कर चुकी हैं। मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस तथा आप के बीच गठबंधन स्वाभाविक नहीं है। उन्होंने पूछा कि पंजाब में ऐसा कोई समझौता क्यों नहीं है। भाजपा की दिल्ली इकाई के वर्तमान महासचिव मल्होत्रा 2015 से 2016 तक पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta