गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Vinesh, you are a champion among champions Narendra Modi on Vinesh Phogat Disqualification from Paris Olympics Final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 7 अगस्त 2024 (13:33 IST)

विनेश फोगाट के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आप चैंपियनों में चैंपियन हो

विनेश फोगाट के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आप चैंपियनों में चैंपियन हो - Vinesh, you are a champion among champions Narendra Modi on Vinesh Phogat Disqualification from Paris Olympics Final
Narendra Modi on Vinesh Phogat Disqualification from Paris Olympics Final : एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
 
 
विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। इस खबर ने पुरे भारत को हिला कर रख दिया है, यह वाकई एक दिल तोड़ देने वाली घटना है क्योंकि विनेश भारत के लिए गोल्ड मैडल लाने के बेहद करीब थी। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था । 

narendra modi

 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनाक्रम पर अपनी निराशा जताई और अपने X (पूर्व Twitter) पर लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं। आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। 
 
 
उन्होंने आगे लिखा  "आज का झटका दुख देता है. काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ।
 
साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है।
 
मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं."

ये भी पढ़ें
53 किग्रा में अंतिम पंघाल को देख 50 किग्रा में ट्रायल की जिद की थी विनेश फोगाट ने