• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. paris olympics Bronze Medalist Skateboarder Nyjah Huston Shows Medals Losing Colour after a Week
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (15:22 IST)

10 दिनों में उतरा पेरिस ओलंपिक के मेडल का रंग, क्वालिटी पर उठे सवाल

10 दिनों में उतरा पेरिस ओलंपिक के मेडल का रंग, क्वालिटी पर उठे सवाल - paris olympics Bronze Medalist Skateboarder Nyjah Huston Shows Medals Losing Colour after a Week
Nyjah Huston Bronze Medal Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक्स खेलों के अलावा कई अन्य विवादों की वजह से भी चर्चा में रहा है, कभी जेंडर तो कभी वजन ज्यादा निकलने से लेकर ओलंपिक गांव (Athletes Village) से बॉयफ्रेंड से मिलने निकली खिलाड़ी को बाहर किए जाने जैसे कई विवाद इस ओलंपिक का हिस्सा बने और चर्चा में रहे। एक और विवाद सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।

मौजूदा पेरिस ओलंपिक 2024 में Bronze Medal जीतने वाले एक अमेरिकी स्केटबोर्डर (Skateboarder) Nyjah Huston ने आरोप लगाया है कि उन्हें मिला मेडल एक ही हफ्ते में बेरंग और खराब होने लगा है। उन्होंने अपने मेडल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए। पुरुषों की स्ट्रीट प्रतियोगिता में कांस्य मेडल जीतने के दो सप्ताह से भी कम समय के बाद,  Nyjah Huston का पदक उस समय से अलग दिखता है जब उन्होंने इसे पहली बार पहना था।

Nyjah Huston ने 30 जुलाई को पुरुषों की स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में तीसरे स्थान पर रहकर ब्रांज मेडल जीता था। उनके अमेरिकी साथी जैगर ईटन ने रजत पदक जीता और जापान के युतो होरिगोम ने स्वर्ण पदक जीता था। 
 
अमेरिकी स्केटबोर्डर ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि पदक की गुणवत्ता खराब हो गई है और यह अच्छी क्वालिटी का नहीं है।
 Nyjah Huston ने कहा, "ये ओलंपिक पदक जब बिल्कुल नए होते हैं तो बहुत अच्छे लगते हैं।" "लेकिन, इसे थोड़ी देर तक पसीने के साथ अपनी त्वचा पर लगा रहने देने और फिर सप्ताहांत (Weekends) में अपने दोस्तों को इसे पहनने देने के बाद, जाहिर तौर पर वे उतने उच्च गुणवत्ता वाले नहीं हैं जितना आप सोचते हैं। ... यह खुरदुरा दिख रहा है।"
 
 
 Nyjah Huston ने बाद की स्टोरी में मजाक में कहा कि उन्हें लगता है कि पदक "सूटकेस में रखे जाने के लिए हैं।"

Huston ने कहा, "ओलंपिक पदकों की गुणवत्ता को शायद थोड़ा बढ़ाना होगा।"
 
ओलंपिक आयोजकों को Huston के वायरल पोस्ट के बारे में पता चला, एक प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया: "पेरिस 2024 को एक एथलीट की सोशल मीडिया रिपोर्ट के बारे में पता चला है, जिसका पदक दिए जाने के कुछ दिनों बाद क्षतिग्रस्त हो रहा है।"
 
आयोजकों ने कहा कि वे पदकों के उत्पादन और गुणवत्ता के प्रभारी संस्थान के साथ-साथ हस्टन की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ काम कर रहे हैं, ताकि "परिस्थितियों और क्षति के कारण को समझने के लिए पदक का मूल्यांकन किया जा सके।"
 
Paris Olympics के पदक एलवीएमएच ज्वैलर चौमेट (LVMH jeweler Chaumet) द्वारा डिजाइन किए गए हैं। इन पदकों क एक पहलु पर, एक 18 ग्राम हेक्सागोनल टोकन है जो एफिल टॉवर से लिए गए लोहे से बना है। दूसरी तरफ जीत की ग्रीक देवी, Nike को दिखाया गया है। Nike युद्ध और Friendly Competition दोनों में जीत की ग्रीक देवी जाने जाती हैं।


शेयर किए गए इस वीडियो के निचे Users के कमैंट्स 
 
"आपको पता होना चाहिए कि वे सभी पदक Plated हैं सभी पदक ऐसे ही होते हैं, जाहिर तौर पर चांदी को छोड़कर इनपर नीचे चांदी और टॉप पर परत चढ़ी होती है"
 
"गोल्ड जीतो आपको कोई परेशानी नहीं होग "
 
"ये फ्रांस से है आपने क्या एक्सपेक्ट किया था"
 
"Bronze Medal ऑक्सीजन से सुरक्षित नहीं होता है। इसका मतलब है कि हवा Metal में प्रवेश कर सकती है, जिससे ऑक्सीकरण हो सकता है। कांस्य में तांबा एक तांबे-हरी परत बनाता है। इसका गुणवत्ता से कोई लेना-देना नहीं है"
 
"पेरिस में सब कुछ फ्रॉड है, किसी ने नहीं कहा कि पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक के साथ कोई समस्या थी"
ये भी पढ़ें
Paris Olympics : खेल पंचाट विनेश की अपील पर फैसला आज शाम सुनाएगा