गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. It was a good wake up call, says Sreejesh after close 3-2 win over NZ
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2024 (12:27 IST)

अच्छी खतरे की घंटी थी, रोमांचक जीत के बाद बोले श्रीजेश

अच्छी खतरे की घंटी थी, रोमांचक जीत के बाद बोले श्रीजेश - It was a good wake up call, says Sreejesh after close 3-2 win over NZ
भारत के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पेरिस ओलंपिक के पहले मैच में 3 . 2 से मिली रोमांचक जीत आने वाले कठिन मैचों से पहले उनकी टीम के लिये खतरे की घंटी रही जबकि कोच क्रेग फुल्टोन ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
 
कप्तान हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके टीम को जीत दिलाई।

अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे श्रीजेश ने कहा ,‘‘ ओलंपिक में पहला मैच कभी आसान नहीं होता। न्यूजीलैंड आसान टीम नहीं है और हमने भी कुछ गलतियां की । यह अच्छी खतरे की घंटी की तरह है। अहम बात यह है कि हमने तीन अंक बनाये।’
 
कोच फुल्टोन ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का मैच भी 1 . 0 रहा। ओलंपिक में मुकाबले बहुत करीबी होते हैं। हमारे लिये यह जीत अहम है और खिलाड़ियों ने रणनीति पर अमल किया।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुक्केबाज प्रीति पवार वियतनाम की वो थी किम आन्ह को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में