ओडिशा के पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा बीजद में शामिल, कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
Former Odisha Minister Ganeshwar Behera joins BJD : ओडिशा के पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा रविवार को बीजू जनता दल (BJD) में शामिल हो गए। बेहरा ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीजद दलित नेता बेहरा को केंद्रपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतार सकती है, जो अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
बेहरा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यहां पार्टी मुख्यालय शंख भवन में बीजद के राज्यसभा सदस्य मानस मंगराज और सस्मित पात्रा और पूर्व मंत्री प्रताप जेना की उपस्थिति में बीजद में शामिल हुए। बेहरा ने कहा, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा किए विकास कार्यों और कल्याणकारी कदमों से प्रेरित होकर, मैं बीजद में शामिल हुआ हूं।
राज्य के पूर्व मंत्री बेहरा ने कहा कि वह केंद्रपाड़ा जिले में विकास प्रक्रिया में भाग लेने और कल्याण कार्यों में तेजी लाने के लिए सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए हैं। बेहरा ने दो अप्रैल को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 2019 के चुनाव में बीजद के शशि भूषण बेहरा ने गणेश्वर को 6320 मतों के अंतर से हराकर केंद्रपाड़ा विधानसभा सीट जीती थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour