गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. California firestorm, 10 dead
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (17:15 IST)

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग, 10 मरे

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग, 10 मरे - California firestorm, 10 dead
कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगल में लगी भीषण आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आग इतनी बढ़ चुकी है कि कई घर नष्ट हो चुके हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। टीवी चैनलों के मुताबिक, कैलिफोर्निया के नापा और सोनोमा काउंटी में बहुत ही भीषण आग लगी है।

कैलिफोर्निया के अग्नि सुरक्षा विभाग के निदेशक केन पिमलोट ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह आग रविवार रात को लगी और शुष्क मौसम होने की वजह से तेजी से फैलती चली गई। अब तक 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस घटना में झुलसे 100 से अधिक लोगों को आग संबंधी चोटों और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं की वजह से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
 
आग की वजह से अनुमानित रूप से 1,500 इमारतें, ढांचे नष्ट हो चुके हैं और आठ काउंटीज के 57,000 एकड़ क्षेत्र में फैली जमीन खराब हो गई है। 
ये भी पढ़ें
दीपावली : दीप ही नहीं, सदगुणों को भी आलोकित करें