राज्यपाल से मिले CM योगी, UP से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल
उत्तरप्रदेश में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने लखनऊ स्थित राजभवन पहुंचे। लोकसभा चुनाव में कम सीटें आने के बाद भाजपा में मंथन चल रहा है। मंगलवार को उत्तप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से तकरीबन 1 घंटे तक मुलाकात की थी।
इसके बाद जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ भी बैठक की। बुधवार को भूपेंद्र चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक भूपेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने लोकसभा में भाजपा के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। हालांकि योगी और राज्यपाल की मुलाकात को लेकर यह पता नहीं चल पाया है कि क्या यह औपचारिक मुलाकात थी। इसके राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक विधानसभा सत्र को लेकर यह मुलाकात हो सकती है, वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक चल रही है।
अखिलेश को मौर्य का जवाब : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है।
यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, सूबे में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वह अपने दल के अंदर कर रही है इसलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यादव के बयान पर पलटवार करते हुए एक्स पर कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव जी,भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है,सपा का पीडीए धोखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी। फिर एकबार डबल इंजन सरकार।” इनपुट भाषा