• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wrestlers Protest : Bajrang Punia, Vinesh Phogat
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2023 (20:57 IST)

Wrestlers Protest : फर्जी खबर पर भड़के विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, बोले- अब हमारी नौकरी के पीछे पड़े, यहां उनकी जिंदगी दांव पर लगी

Protest
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि कोई उन्हें नौकरी छिनने का डर नहीं दिखाए क्योंकि उसे छोड़ने में भी वे नहीं हिचकिचाएंगे।  दोनों ने एक साथ ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी दांव पर लगी है जिसके सामने नौकरी बहुत छोटी चीज है।
 
सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विरोध कर रहे कुछ पहलवानों ने रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़ने के साथ प्रदर्शन खत्म कर दिया हालांकि पहलवानों ने इन दावों को खारिज किया।
 
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और विनेश ने एक साथ ट्विटर पर लिखा- हमारे मेडलों (पदक) को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं। हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है।
उन्होंने कहा कि अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम 10  सेकंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।
 
एक नाबालिग समेत 7  महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे।
 
लेकिन 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिए बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। उन्हें शाम को छोड़ दिया गया लेकिन जंतर-मंतर को खाली कराके उन्हें दोबारा वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया गया।
ये भी पढ़ें
3 साल की लंबी लड़ाई के बाद महबूबा मुफ्ती को मिला पासपोर्ट