• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WPI breaks 15 months record
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2024 (15:56 IST)

थोक महंगाई दर ने तोड़ा 15 माह का रिकॉर्ड, कांग्रेस ने मोदी को बताया महंगाई मैन

थोक महंगाई दर ने तोड़ा 15 माह का रिकॉर्ड, कांग्रेस ने मोदी को बताया महंगाई मैन - WPI breaks 15 months record
Congress on WPI : कांग्रेस ने थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी महंगाई मैन करार दिया।
 
कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि थोक महंगाई दर ने 15 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सब्जियों से लेकर खाने के सामान में बेतहाशा महंगाई दर्ज हुई है। फूड आर्टिकल्स की महंगाई 9.82 फीसद, दालों की महंगाई 21.95 फीसद, सब्जियों की महंगाई 32.42 फीसद, प्याज की महंगाई 58.05 फीसद और आलू की महंगाई 64.05 फीसद तक बढ़ गई।
 
उल्लेखनीय है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि मई 2024 में मुद्रास्फीति बढ़ने का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों के विनिर्माण, कच्चे पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, खनिज तेल, अन्य विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि रहा।
 
आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जियों और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण थोक मुद्रास्फीति मई में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 2.61 प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 1.26 प्रतिशत थी। मई 2023 में यह शून्य से नीचे 3.61 प्रतिशत रही थी। खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति मई में 9.82 प्रतिशत बढ़ी जबकि अप्रैल में यह 7.74 प्रतिशत थी। 
ये भी पढ़ें
मोदी ने की ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा