गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why Protem Speaker interrupt Shiv Sena UBT MP while taking oath?
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2024 (12:57 IST)

प्रोटेम स्पीकर ने शिवसेना यूबीटी सांसद को शपथ लेते समय क्यों टोका?

nagesh patil aashtikar
oath ceremony of MP in loksabha : महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए बालासाहेब जी ठाकरे का उल्लेख किया। इस पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें। ALSO READ: देश में पहली बार लोकसभा स्पीकर चुनाव, ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला
 
महाराष्ट्र के लगभग सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने मराठी भाषा में शपथ ली। महाराष्ट्र के विभिन्न सदस्यों ने भी अपने शपथ वक्तव्य के बाद ‘जय महाराष्ट्र’ और ‘जय भीम’ जैसे नारे लगाए। 
 
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की।
 
इस पर सभा की अध्यक्षता कर रहे महताब ने उन्हें टोका और कहा कि ऐसा नहीं करना है। जो (शपथ पत्र) रखा गया है, मराठी में है, वही पढ़िए। फिर आष्टिकर ने लोकसभा सचिवालय द्वारा पोडियम पर रखे गए शपथ पत्र को पढ़ा।

उल्लेखनीय है कि बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक थे। उन्हें दल के नेता और समर्थक हिंदू हृदय सम्राट की उपमा देते रहे हैं।
 
सुप्रीया सुले ने छुए महताब के पैर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद पीठासीन कार्यवाहक उपाध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए।
 
प्रणीति शिंदे ने हिंदी में शपथ ली : शोलापुर से कांग्रेस सांसद निर्वाचित हुईं प्रणीति शिंदे ने हिंदी में शपथ ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री प्रणीति और कांग्रेस के अन्य कुछ सदस्यों ने शपथ लेते समय हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
आपातकाल से लड़ने में मोदी की कोई भूमिका नहीं, ऐसा क्यों कहा सुब्रमण्यम स्वामी ने