जेटली ने क्यों नहीं मिलाया मोदी से हाथ
नई दिल्ली। राज्यसभा में उपसभापति चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली लंबे समय बाद संसद में दिखाई दिए। जदयू के हरिवंश के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्हें बधाई दी और फिर जेटली की ओर हाथ बढ़ाया। जेटली ने मोदी की और हाथ न बढ़ाते हुए हाथ जोड़ लिए।
दरअसल अरुण जेटली का किडनी का ऑपरेशन हुआ है और डॉक्टरों ने उन्हें लोगों से मेलजोल कम रखने की सलाह दी है। इसी वजह से वह करीब तीन माह से घर पर ही है।
राज्यसभा में सभापति वेंकैया ने भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कह दिया था कि कोई भी सांसद जेटली को छूने या उनके करीब जाने की कोशिश न करें। उनकी सेहत अभी सुधर रही है।