• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. who was rabiya saifi, rabiya Saifi, sabiya saifi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (12:56 IST)

दुष्‍कर्म, हत्‍या और फ‍िर खुद को पति कहने वाले का आत्‍मसमर्पण, कौन है राब‍िया सैफी, क्‍यों मचा है इतना बवाल?

दुष्‍कर्म, हत्‍या और फ‍िर खुद को पति कहने वाले का आत्‍मसमर्पण, कौन है राब‍िया सैफी, क्‍यों मचा है इतना बवाल? - who was rabiya saifi, rabiya Saifi, sabiya saifi
27 अगस्त को संगम विहार, दिल्ली में रहने वाली 21 साल की साबिया उर्फ राबिया सैफी का फरीदाबाद में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया उसके बाद बाद बर्बरता पूर्वक उसकी हत्या कर दी गई।

घटना को एक सप्ताह हो चुका है। लेकिन अब तक एक ही आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है। दिल्ली सरकार ने घटना होने के चार दिन बाद बस कुछ मुआवजे की बात की है।

अब राब‍िया की हत्‍या को लेकर सोशल मीड‍िया गुस्‍से में है, यहां जस्‍ट‍ि‍स फॉर राब‍िया ट्रेंड कर रहा है। इस घटना पर अब राजनीति भी हो रही है।

कौन थी राबि‍या सैफी?
राबिया ऊर्फ साब‍िया सैफी देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली है, वो सिविल डिफेंस मैं काम करती थी। उसके दुष्‍कर्म और हत्‍या के बाद वो खबरों में आई। जांच के दायरे में यह भी आ रहा है कि जब वह दिल्ली में नौकरी किया करती थी, तो उसे हरियाणा, फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर क्यों ले जाया गया?

एक आरोपी ने किया आत्‍मसमर्पण
राबि‍या के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या का एक आरोपी निजामुद्दीन है, जो की दिल्ली के ही जैतपुर का रहने वाला है। निजामुद्दीन ने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी राबिया की हत्या कर शव को सूरजकुंड पाली रोड पर फेंक दिया है। उधर, मृतका राबिया के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी हुई है इस बात की उन्हें सूचना नहीं है। आपको बता दें कि आरोपी निजामुद्दीन भी सिविल डिफेंस में कार्यरत था। निजामुद्दीन ने ही राब‍िया सैफी  को सिविल डिफेंस की नौकरी दिलवाने में मदद की थी। तब से ही दोनों एक दूसरे से काफी करीब थे, और निजामुद्दीन अक्‍सर उसके घर भी आया जाया करता था।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे राबिया के चरित्र पर शक होने लगा था। दोनों ने कोर्ट में जून महीने में शादी की थी। हालांकि वह शादी का कोई प्रमाण नहीं दिखा सका है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह राबिया को बाइक पर लेकर सूरजकुंड पाली रोड पर सुनसान इलाके में लेकर गुरुवार को आया था।

सोशल मीड‍िया में उठी इंसाफ की मांग
इधर सोशल मीड‍िया में राब‍िया के लिए #Justiceforsabiya ट्रेंड कर रहा है, लोग काफी आक्रोश में है, और मीडिया पर इंसाफ की मांग कर रहे है, यही कारण है की सोशल मीडिया में #Justiceforsabiya का ट्रेंड चल रहा है। Sabiya Saifi  को इंसाफ दिलाने के लिए यूजर्स अपने रिएक्‍शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Live Updates : काबुल में पाकिस्तान के विरोध में रैली निकाल रहे लोगों पर तालिबानियों ने की गोलीबारी