• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. When a woman threw a coconut on nose of Bageshwar Maharaj Dheerendra Shastri
Last Modified: मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (18:48 IST)

बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की नाक पर जब महिला ने फेंका नारियल

बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की नाक पर जब महिला ने फेंका नारियल - When a woman threw a coconut on nose of Bageshwar Maharaj Dheerendra Shastri
Pandit Dheerendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के मुखिया पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बोलने का अंदाज बहुत ही चुटीला है। वायरल हो रहे एक वीडियो में पंडित जी कह रहे हैं कि एक महिला उनके चेहरे पर ही नारियल फेंक दिया था। इससे उनकी नाक लाल हो गई और वे रातभर परेशान रहे। दरअसल, पंडित शास्त्री प्रवचन के दौरान बताया कि कैसे-कैसे भक्त टकरा जाते हैं।  ALSO READ: हाथरस हादसे से डरे धीरेंद्र शास्त्री, लोगों से की बागेश्वर धाम नहीं आने की अपील
 
वीडियो देखकर लग रहा था कि धीरेन्द्र शास्त्री उस समय पूरी तरह मजाक के मूड में थे। उन्होंने कहा कि कुछ भक्‍त फूलमाला चढ़ाते हैं तो एक संत महाराज तो चाकू चढ़ाने आ गए। अब भक्त हैं तो इन्हें मना नहीं कर सकते। कल की ही बात ले लीजिए। एक माताजी आईं और उन्होंने हमारे मुंह पर नारियल फेंककर मार दिया। नारियल नाक पर लगा और हम पूरी रात परेशान होते रहे। बार-बार बाम लगाई। जब हमने उनसे पूछा कि नारियल फेंककर क्यों मारा, तो उन्होंने कहा कि गुरुजी अर्जी चढ़ाई है। ALSO READ: भाई की गुंडागर्दी पर बोले बागेश्वर सरकार, हम कानून के साथ, जांच कर कार्रवाई करें
 
इस दौरान पंडित शास्त्री अपने सुरक्षाकर्मियों पर भी चुटकी लेने से नहीं चूके। बाबा ने कहा कि एक बार एक आदमी हमारे पास आया कि बाबा तुम्‍हारा बॉडीगार्ड बनना है। हमने कहा बन जाओ, क्‍या दिक्कत है। एक जगह लड़ाई हो गई, हमें ही उसे बचाना पड़ा। उन्होंने कहा जब सुरक्षाकर्मियों से पूछो कि क्या काम करते हो तो कहत हैं कि गुरुजी की सिक्योरिटी में हैं।
 
इन्‍हें किसी बात की चिंता नहीं है। ये भक्‍तों को तभी धक्‍का देते हैं, जब कोई फूल चढ़ाने आए।लेकिन, देख लीजिए कोई काजू का फक्का मार रहा है तो कोई मोबाइल देखने में व्यस्त है। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों की तारीफ भी की। ये लोग ही हमारा ध्यान रखते हैं। ALSO READ: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, महिलाओं और बच्चियों को किया लहूलुहान
  
कहां है बागेश्वर धाम : बागेश्वर धाम छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित है। 28 वर्षीय पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बड़ी संख्या में अनुयायी जो उनके पास अर्जी लगाने के लिए आते हैं। पंडित शास्त्री पर्ची निकालकर लोगों की समस्याएं बताते हैं साथ ही उनका समाधान भी बताते हैं। 
 
पंडित मिश्रा पर भी फेंका था नारियल : उल्लेखनीय है कि 29 मार्च को आष्टा में पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी किसी ने गुलाल की जगह नारियल फेंक दिया था। वे महादेव की होली कार्यक्रम में शा‍‍मिल होने गए थे। नारियल लगने से पंडित मिश्रा के ब्रेन में सूजन आ गई थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Rain in Himachal: हिमाचल में बारिश से 126 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट