• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What is the meaning of cyclonic storm Hamun and who gave it this name
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (23:37 IST)

चक्रवाती तूफान 'हामून' का क्या है अर्थ और किसने दिया यह नाम?

चक्रवाती तूफान 'हामून' का क्या है अर्थ और किसने दिया यह नाम? - What is the meaning of cyclonic storm Hamun and who gave it this name
meaning of cyclonic storm Hamun: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। इस चक्रवाती तूफान को हामून (Hamoon) नाम दिया गया है।
 
इस चक्रवाती तूफान को 'हामून' नाम ईरान ने दिया है। यह एक फारसी शब्द है। ‍हिन्दी में यदि इसके अर्थ की बात करें तो इसका अर्थ बड़ा मैदान, वन या जंगल, रेगिस्तान, सहरा, वीराना आदि होता है। 
 
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि संभावित चक्रवात का ओडिशा पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 
ये भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान 'हामून' की आहट, दुर्गा पूजा पंडालों को हो सकता है नुकसान