• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What baramati people think about sharad pawar resignation as NCP chief
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2023 (11:15 IST)

शरद पवार के लिए क्यों खास है बारामती, NCP प्रमुख के इस्तीफे पर क्या कहते हैं Baramati के लोग...

शरद पवार के लिए क्यों खास है बारामती, NCP प्रमुख के इस्तीफे पर क्या कहते हैं Baramati के लोग... - What baramati people think about sharad pawar resignation as NCP chief
Sharad Pawar Resigns as NCP chief : शरद पवार का NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती (Baramati) शहर के लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। वे चाहते हैं कि उनके ‘साहेब’ (पवार) पार्टी का नेतृत्व करते रहें।

बारामती पवार और उनके परिवार का गढ़ कहलाता है। पवार ने 1999 में कांग्रेस से अलग होने के बाद राकांपा का गठन किया था। वह तभी से पार्टी का नेतृत्व भी कर रहे हैं।
 
उन्होंने मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे संगती’ के अद्यतन संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में राकांपा प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। जब यह खबर मुंबई से 250 किलोमीटर दूर बारामती में पहुंची, तो लोगों को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ।
 
शहर में शैक्षणिक संस्थान चलाने वाले जवाहर शाह ने कहा कि पवार साहेब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। आज राकांपा उनकी वजह से इस मुकाम पर है और उन्हें पार्टी की बागडोर नहीं छोड़नी चाहिए। उन्हें जब तक संभव हो, तब तक पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।
 
शाह ने कहा कि पवार साहेब ने संसद में लंबे समय तक बारामती का प्रतिनिधित्व किया हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह राकांपा प्रमुख की भूमिका में बने रहें। उन्होंने कहा कि यह सभी की इच्छा और मांग है कि पवार साहेब राकांपा प्रमुख बने रहें। उनकी कोशिशों से ही पार्टी का जनाधार बढ़ा है।
 
राकांपा से जुड़े योगेश जगताप ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने का पवार का फैसला न सिर्फ बारामती के लोगों के लिए, बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा अस्थिर राजनीतिक परिस्थितियों में, पवार साहेब के नेतृत्व की बहुत आवश्यकता है। वह एक पितातुल्य व्यक्ति हैं और राज्य को उनके नेतृत्व की जरूरत है...। उन्हें सक्रिय राजनीति में बने रहना चाहिए।
 
जगताप ने कहा कि जिस तरह से शिवसेना में कोई बालासाहेब ठाकरे की जगह नहीं ले सकता, उसी तरह राकांपा में भी पवार साहेब की जगह किसी और की कल्पना करना मुश्किल है। उन्हें आखिरी वक्त तक पार्टी का मुखिया बना रहना चाहिए। पार्टी की कमान संभालते हुए पवार साहेब को एक टीम बनानी चाहिए और अगले स्तर का नेतृत्व तैयार करना चाहिए। अजित पवार पहले से ही तैयार हैं, क्योंकि उनकी कार्यप्रणाली को सभी जानते हैं।
 
उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि अजित पवार एक सक्षम नेता हैं, लेकिन पार्टी को शरद पवार के नेतृत्व और मार्गदर्शन की आवश्यकता है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Britain: राज्याभिषेक से कुछ दिन पहले बकिंघम पैलेस के पास से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार