बड़ी खबर, TMC के 291 उम्मीदवारों का ऐलान, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता। मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए 291 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने 50 महिलाओं और 42 मुस्लिमों को चुनाव मैदान में उतारा है। 79 एससी और 17 एसटी नेताओं पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
ममता ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 291 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि 3 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। ममता बनर्जी सिर्फ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। वह भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी उनके स्थान पर शोभन मुखर्जी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
ममता ने कहा कि मैंने 23-24 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं। बंगाल में मां बहनों की सुरक्षा हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद की जरूरत है, भरोसा बनाए रखिए।
पार्टी ने क्रिकेटर मनोज तिवारी को हावड़ा के शिवपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बैरकपुर से राज चक्रवती चुनाव मैदान में है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में चुनाव का ऐलान किया गया है। मतगणना 2 मई को होगी।