• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update Temperature 1.3 degrees in Fatehpur, Rajasthan
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (21:51 IST)

Weather Update : राजस्थान के फतेहपुर में तापमान 1.3 डिग्री, हिमाचल और उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी

Weather Update : राजस्थान के फतेहपुर में तापमान 1.3 डिग्री, हिमाचल और उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी - Weather Update  Temperature 1.3 degrees in Fatehpur, Rajasthan
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3  डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई जबकि कुछ हिस्सों में कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप जारी है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसके कारण वहां पर सामान्य जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इस वजह से पारा काफी नीचे चला गया है। 
 
पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण वहां से चलने वाली हवाओं की वजह से पास के मैदानी राज्यों में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसके कारण मैदानी राज्यों में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है।  
 
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत सभी मैदानी इलाकों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है जिस वजह से यहां पर रहने वाले लोगों को शीत लहर से बचकर रहने का सुझाव दिया गया है। 
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.3ग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
 
उन्होंने बताया कि सीकर में बीती रात का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि चूरू में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री, पिलानी (झुंझुनू) में 4.6 डिग्री और हनुमानगढ़ के संगरिया में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अलवर में रात का तापमान पांच डिग्री, करौली में 5.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.9 डिग्री, जैसलमेर में 7.3 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।
 
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है।
 
केंद्र ने बताया कि इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है तथा शेष भागों में बारिश की संभावना काफी कम है।
 
वहीं, 23-24 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने व राज्य के अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Ban On Medicine : 4 साल से कम उम्र के बच्चों को दी जाने वाली सर्दी-जुकाम की इन दवाओं पर लगी रोक, Side Effect के चलते सरकार का बड़ा फैसला