• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 28 july
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2024 (07:47 IST)

weather update : बेसमेट में भरे पानी ने ली 3 छात्रों की जान, 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

weather update : बेसमेट में भरे पानी ने ली 3 छात्रों की जान, 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट - weather update 28 july
weather update : देश कई राज्यों में शनिवार को भी बारिश का कहर जारी रहा। दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। दिल्ली में बेसमेट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई। उत्तराखंड के नई टिहरी में भूस्खलन में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में गांव में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। भारतीय मौसम विभाग ने 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। 
 
इन स्थानों पर जमकर बरसा पानी : भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दक्षिण आंतरिक और तटीय कर्नाटक और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई।
 
हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई।
 
बेसमेट में पानी भरने 3 छात्रों की मौत : मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 3 छात्राओं की मौत हो गई। इस बात की जांच की जा रही है कि पूरा बेसमेंट पानी से कैसे भर गया। ALSO READ: Delhi : कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, IAS की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट डूबे, 2 के शव मिले
 
कर्नाटक में नदियां खतरे के निशान के ऊपर :  कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने कृष्णा और कावेरी बेसिन की आठ नदियों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से उच्च स्तर की सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। इन नदियों में जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गए हैं।
 
शनिवार तक कृष्णा बेसिन में बेलगावी में गोकक फॉल्स स्टेशन पर घाटप्रभा नदी, हावेरी में कुप्पेलुर स्टेशन पर कुमुदवती नदी और शिवमोग्गा, महिषी और चिकमगलूर जिलों में तुंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है। कावेरी बेसिन में चिकमगलूर में बेट्टादमने स्टेशन पर हेमावती नदी, कोडागु में मुक्कोडलू स्टेशन पर हरंगी नदी और चामराजनगरा में कोल्लेगल स्टेशन पर कावेरी नदी के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है।
 
ओडिशा में भूस्खलन, 18 गांवों से संपर्क कटा : ओडिशा में भारी बारिश के बाद हुए एक भीषण भूस्खलन के कारण राज्य के मलकानगिरी जिले के 18 गांवों का संपर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों से कट गया है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र और इससे सटे उत्तरी ओडिशा के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में 31 जुलाई तक भारी बारिश जारी रह सकती है। आईएमडी ने रविवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी चेतावनी दी है।
 
क्या है महाराष्‍ट्र का हाल : महाराष्ट्र में 26 वर्षीय एक व्यक्ति का शव शनिवार को बरामद किया गया। वह 24 जुलाई को पुणे में मूसलाधार बारिश के दौरान बाढ़ के पानी में बह गया था। इसके साथ ही ऐसी घटनाओं में बुधवार से यहां मरने वालों की संख्या छह हो गई है। पुणे के साथ-साथ महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश हुई। नवी मुंबई में शनिवार को एक इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
Edited by ; Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली का राव कोचिंग सेंटर कैसे बना मौत का दरिया, हादसे का जिम्मेदार कौन?