नई दिल्ली। पूरे देश में इस समय बेमौसम का मिजाज बदला-बदला-सा नजर आ रहा है। बेमौसम बरसात के साथ ही आंधी और ओलों का कहर टूट रहा है। उत्तर भारत के मैदान से लेकर नॉर्थ ईस्ट की पहाड़ियां हों या फिर दक्षिण भारत का समुद्र तटीय इलाका हो, हर जगह इस तूफानी मौसम का कहर बराबर महसूस किया जा रहा है। देश में कई जगह ओले भी पड़े हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि 18 से 20 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत के पश्चिमी हिमालयी इलाके, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 4 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है।
देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई। कई जगह आंधियां चलीं और ओले भी गिरे। असम, मेघालय, गुजरात, रतलाम और तटीय आंध्रप्रदेश में भारी बारिश हुई जबकि उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी देखी गई।
मराठावाड़ा में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से 5 लोगों की मौत: महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र में इस सप्ताह की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में 5 लोगों की मौत हो गई। साथ ही करीब 4,950 हैक्टेयर में फैली फसल भी बर्बाद हो गई।
मंडलीय आयुक्त कार्यालय द्वारा शुक्रवार को तैयार एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में औसतन 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को नांदेड़ में सबसे अधिक 5.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जुड़ीं अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग परभणी जिले के थे।
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, नगालैंड, मणिपुर और तेलंगाना और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश संभव है। देशभर में दिन के तापमान में और गिरावट आएगी।
Edited by: Ravindra Gupta