शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather forecast for 7 September 2024 for all of India
Last Updated : शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (09:06 IST)

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, एमपी और तेलंगाना में भी बारिश के आसार

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - Weather forecast for 7 September 2024 for all of India
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार खुशनुमा बना हुआ है। गर्मी और उमस की से लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। इस सीजन बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा। हालांकि उत्तराखंड, हिमाचल, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बारिश से आम जनजीवन प्रभावित भी हुआ है। जानिए आज कहां-कहां बारिश (rain) के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश के आसार हैं।
 
इस बार मानसून ने बाहुबली अवतार में नजर आ रहा है। जिन इलाकों में बारिश हो रही वहां ये दौर थमता नहीं दिख रहा। चाहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना। मौसम का मिजाज लगातार बदला-बदला ही दिख रहा। दिल्ली में बीते 4 दिनों से बारिश की फुहारें पड़ रही हैं।

 
मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। राजस्थान में जमकर बरसात का पूर्वानुमान है। तेलंगाना, यूपी के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात के कुछ इलाकों, कोंकण-गोवा, तेलंगाना में भी आज बारिश के आसार हैं। जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम।
 
राजस्थान में बिगड़ने लगे हालात : राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अनुसार, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भाग में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। अगले 3-4 दिन दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश जारी रहने की प्रबल आशंका है। 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है।

 
यूपी-एमपी में वर्षा जारी : उत्तरप्रदेश में भी अभी कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। इनमें सोनभद्र, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़ और रायबरेली जिले शामिल हैं। मध्यप्रदेश में भी आज अलग-अलग जिलों में बादल छाए रहने और बरसात की संभावना बनी रहेगी। तेलंगाना के कई हिस्सों में आज भारी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 4 दिनों के लिए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी में भी मूसलधार बारिश के आसार हैं।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर है। मानसून ट्रफ अब बीकानेर, कोटा, गुना, जबलपुर, कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग की ओर जा रही है।

 
जम्मू और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है तथा मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ बनी हुई है जिसकी धुरी औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है।
 
एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है जिसकी ऊंचाई औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है। चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार, उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, पूर्वी और मध्य उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, असम और नगालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार, 7 सितंबर को पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।
 
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तरप्रदेश, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम, नगालैंड और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta