• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wall in Path of Donald Trump, AMC don't want to show them huts
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (16:33 IST)

डोनाल्ड ट्रंप की राह में बनाई दीवार, ताकि अहमदाबाद में न देख पाएं झुग्गियां

डोनाल्ड ट्रंप की राह में बनाई दीवार, ताकि अहमदाबाद में न देख पाएं झुग्गियां - Wall in Path of Donald Trump, AMC don't want to show them huts
अहमदाबाद। अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 एवं 25 फरवरी को भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वे गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने ट्रंप की राह में पड़ने वाली झुग्गियों को ढंकने के लिए दीवार बना दी। ताकि उन पर ट्रंप की नजर न पड़े।
 
यह दीवार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‍डे से लेकर इंदिरा ब्रिज तक के मार्ग में पड़ने वाली झुग्गियों को दीवार बनाकर ढंका जा रहा है। इसी मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप रोड शो करने वाले हैं। 
 
इसके साथ ही इस रोड को और खूबसूरत बनाने के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं। जिस बस्ती के आगे दीवार खड़ी की जा रही है उसमें 500 के लगभग घर हैं। उल्लेखनीय है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी की अहमदाबाद यात्रा के दौरान भी अस्थायी दीवार बनाकर इन झुग्गियों को ढका गया था। 
 
ट्रंप और मेलानिया उत्साहित : दूसरी ओर, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने कहा है कि वह और उनके पति एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के अंत में होने वाले भारत दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मेलानिया ने भारत दौरे पर आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
 
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि आमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। इस महीने के अंत में अहमदाबाद और नई दिल्ली की यात्रा को लकर उत्साहित हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैं इस दौरे और अमेरिका एवं भारत के बीच करीबी संबंधों का जश्न बनाने के लिए उत्साहित हैं।
 
ट्रंप और सुश्री मेलानिया 24 फरवरी को भारत के अपने पहले दौरे पर आएंगे। ट्रंप 24 फरवरी को एक बड़े स्टेडियम में मोदी के साथ 'केम छो ट्रंप’ नाम की एक विशाल सभा में भाग लेंगे। यह समारोह पिछले वर्ष सितंबर में अमेरिका के ह्यूस्टन में अयोजित ‘हाउडी मोदी’ के समान होगा।