• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wagh Nakh of Chhatrapati Shivaji Maharaj
Written By
Last Modified: रविवार, 10 सितम्बर 2023 (10:56 IST)

ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा 'वाघ नख', इससे छत्रपति शिवाजी ने अफजल खान को मारा था

Shivaji Maharaj
Wagh Nakh of Chhatrapati Shivaji : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी ने जिस ‘वाघ नख’ ने मुगल सेनापति अफजल खान को मौत के घाट उतारा था, उसे ब्रिटेन से देश वापस लाया जाएगा।
 
मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि हमारी बहुमूल्य कलाकृतियों की वापसी भारत के राजनयिक प्रयासों की एक बड़ी जीत है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब नयी दिल्ली में जी20 नेताओं का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
 
मंत्रालय ने कहा कि हमारी गौरवशाली विरासत लौट रही है। इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रसिद्ध ‘वाघ नख’ उस जगह पर अपनी विजयी वापसी के लिए तैयार है, जिससे वह वास्वत में संबंध रखता है।
 
मंत्रालय ने पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी साझा किया, जिस पर लिखा था, भारत ने अपनी ऐतिहासिक विरासत पुन: प्राप्त की। पोस्टर में बताया गया है कि इस ‘वाघ नख’ का इस्तेमाल अफजल खान को मारने के लिए किया गया था।
ये भी पढ़ें
पवन कल्याण पुलिस हिरासत में, किया था चंद्रबाबू की गिरफ्तारी का विरोध