• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. visiting taj mahal can now be expensive
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (23:19 IST)

Taj Mahal का दीदार करना अब होगा महंगा, शासन की मंजूरी के बाद जारी होंगी नई दरें

Taj Mahal का दीदार करना अब होगा महंगा, शासन की मंजूरी के बाद जारी होंगी नई दरें - visiting taj mahal can now be expensive
आगरा। आने वाले दिनों में ताजमहल का दीदार करना महंगा हो सकता है। आगरा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बुधवार को ताजमहल के टिकट मूल्य के लंबित प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
 
एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार, प्राधिकरण ने ताजमहल की पथकर निधि बढ़ाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है, जिससे शासन द्वारा प्रस्ताव पास होने पर आगामी एक अप्रैल से ताजमहल की टिकट दर बढ़ सकती है।
 
मालूम हो कि ताजमहल में अभी भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपए है।
 
वहीं, शाहजहां-मुमताज की कब्र देखने के लिए पर्यटकों को मुख्य गुंबद में जाने के लिए 200 रुपए का अतिरिक्त टिकट खरीदना होता है।
 
एडीए के प्रस्ताव पर मुहर के बाद ताजमहल का प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए बढ़कर 80 रुपए जबकि विदेशियों के लिए 100 रुपए बढ़कर 1200 हो जाएगा। यही नहीं, अब मुख्य गुबंद पर जाने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को 400 रुपए खर्च करने होंगे। शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद ही ये दरें बढ़ाई जाएंगी।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
Vaccination को लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किया हलफनामा