गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vice Presidential election Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (16:51 IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मोदी ने सांसदों को दिए ये निर्देश

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मोदी ने सांसदों को दिए ये निर्देश - Vice Presidential election Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव में 21 सांसदों के वोट अवैध घोषित होने को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों को हिदायत दी कि वे 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के दिन हर हाल में यहां संसद में उपस्थित रहें।
 
मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में 21 वोट अवैध करार दिए  गए थे। ऐसा होना नहीं चाहिए था।

उन्होंने कहा कि सभी सांसद 5 अगस्त को संसद में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी वोट अवैध घोषित नहीं हो। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री का इस प्रकार से सभी सांसदों को संसद में मौजूद रहने को कहना सामान्य बात नहीं है। आमतौर पर पार्टी के मुख्य सचेतक और नेता सदन ही ये निर्देश देते हैं। (वार्ता)