• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. updation of 1065 railway station
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 जनवरी 2019 (12:58 IST)

खुशखबर, आधुनिक हुए 1065 रेलवे स्टेशन, मिला इस योजना का फायदा

खुशखबर, आधुनिक हुए 1065 रेलवे स्टेशन, मिला इस योजना का फायदा - updation of 1065 railway station
नई दिल्ली। वर्ष 2009-10 में प्रारंभ ‘आदर्श स्टेशन’ योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में अब तक 1065 स्टेशनों का उन्नयन किया गया है।
 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे में स्टेशनों का उन्नयन एक निरतंर प्रक्रिया है तथा यह यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की आवश्यकता, यातायात का विस्तार और फंड की उपलब्धता पर निर्भर करता है। ‘आदर्श स्टेशन’ योजना के तहत 1253 स्टेशनों का चयन किया गया और अब तक 1065 स्टेशनों का उन्नयन किया जा चुका है।
 
उन्होंने बताया कि योजना के तहत पंजाब में 32 स्टेशनों को चिह्नित किया गया जिसमें 25 स्टेशनों का उन्नयन किया जा चुका है। शेष सात स्टेशनों को इस साल के अंत तक उन्नत किया जायेगा। इसी प्रकार हरियाणा में 16 में से 11 स्टेशन, आंध्र प्रदेश में 46 में से 40 और तेलंगाना में 24 में से 22 स्टेशनों का उन्नयन किया जा चुका है और शेष स्टेशनों को इस वर्ष उन्नत किया जाएगा। (वार्ता)