• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UP on top in Hate crimes, Gujarat second: Amnesty report
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (12:39 IST)

एमनेस्टी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हेट क्राइम में यूपी नंबर वन, नंबर दो पर गुजरात

एमनेस्टी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हेट क्राइम में यूपी नंबर वन, नंबर दो पर गुजरात - UP on top in Hate crimes, Gujarat second: Amnesty report
नई दिल्ली। मानव अधिकारों की पैरवी करने वाले संगठन एमनेस्टी ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि नफरत फैलाने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर है तथा नंबर 2 पर गुजरात हैं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरप्रदेश में अब तक हेट क्राइम के कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं और वह इस सूची में नंबर 1 है। उसके बाद 13 घटनाओं के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर, 8 घटनाओं के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है। वहीं, हेट क्राइम की 7-7 घटनाओं के साथ तमिलनाडु और बिहार संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है।
 
एमनेस्टी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में अब तक देश भर में हेट क्राइम के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं। इस हेट क्राइम का शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और ट्रांसजेंडर आदि बने हैं।
 
इस संगठन ने देश में घट रहे हेट क्राइम से जुड़े मामलों का डाटा तैयार करने का काम दादरी में हुई मोहम्मद अखलाख की हत्या के बाद से शुरू किया है। सितंबर 2015 में दादरी में रहने वाले मोहम्मद अखलाख की स्थानीय लोगों की भीड़ ने घर में बीफ रखने के शक में पीट-पीट हत्या कर दी थी।