Unique Love Story : सास- दामाद को हुआ प्यार, ससुर को शराब पिलाकर हुए फरार, FIR दर्ज
कहते हैं प्यार अंधा होता है। वो न उम्र की सीमा देखता है और न ही रिश्तों की मर्यादा। प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन ये सास और दामाद के अनोखे प्यार का किस्सा है जो कम ही देखने को मिलता है। कुछ ऐसा प्यार राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के अनादरा थाना इलाके में देखने को मिला। जहां सास और दामाद को आपस में प्यार हो गया। इतना ही नहीं दोनों ससूर को चकमा देकर भाग निकले।
यह प्रेम कहानी सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रही है। करीब 40 साल की सास को अपने 27 वर्षीय दामाद से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों भाग गए। भागने के लिए पूरी प्लानिंग की गई। सास और उसके प्रेमी दामाद ने पहले एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने ससुर को जमकर शराब पिलाई। जब ससूर नशे में घुत्त हो गया तो दोनों मौका देखकर भाग गए। सुसर को जब होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया।
अब उसने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। ससुर को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित ससुर रमेश ने रविवार को अपने दामाद नारायण जोगी के खिलाफ रविवार को अनादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस को की गई शिकायत में रमेश ने बताया कि उसकी लड़की किसना की शादी मामावाली निवासी नारायण जोगी के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी और दामाद घर आते जाते रहते थे। 30 दिसंबर को दामाद अपने ससुराल आया था। उस दौरान उसने दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की। उसी शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास को ही लेकर फरार हो गया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ससुर रमेश ने शुक्रवार को दिन में दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की थी।
शराब पार्टी में जब ससुर रमेश नशे में धुत्त हो गया तो वह जाकर सो गया। वो 4 बजे जब नींद से जागा तो उसने देखा तो कि उसकी पत्नी और दामाद नारायण घर से गायब थे। रमेश ने अपनी पत्नी की इधर उधर तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद रमेश ने खोजबीन की तो पता चला उसकी पत्नी को उसका दामाद नारायण बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर गया। रमेश की बेटी मामावली अपने ससुराल में थी। उसके बाद ससुर को पूरे घटनाक्रम का पता चला। इस पर वह पुलिस के पास पहुंचा और दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
edited navin rangiyal