• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra got furious when asked the question on the son
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (23:22 IST)

Lakhimpur Kheri Case : बेटे पर पूछा सवाल तो भड़क गए अजय कुमार मिश्रा, छीना मोबाइल, पत्रकारों को कहा चोर, हाथापाई की कोशिश

Lakhimpur Kheri Case : बेटे पर पूछा सवाल तो भड़क गए अजय कुमार मिश्रा, छीना मोबाइल, पत्रकारों को कहा चोर, हाथापाई की कोशिश - Union Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra got furious when asked the question on the son
लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी का विवादों से नाता गहराता ही जा रहा है।  इसके चलते बुधवार को मीडियाकर्मियों पर भड़क गए और मीडियाकर्मियों को चोर तक बता दिया और साथ ही मीडियाकर्मी से हाथापाई पर आमादा हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी बुधवार को लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर बने सरकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षा अस्पताल केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए थे। यहां कार्यक्रम के समापन के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कुछ सवाल पूछे तो वे भड़क गए और अपशब्द बोलते हुए मोबाइल छीन लिया।
वे यही नहीं रुके, उन्होंने मीडियाकर्मियों को चोर तक बता दिया। साथ ही मीडियाकर्मी से हाथापाई पर आमादा हो गए। मामला बिगड़ता देख स्थानीय नेताओं और पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। लेकिन केंद्रीय मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। प्रदेश के पत्रकार संगठन केंद्रीय मंत्री पर सवाल खड़े कर बीजेपी सरकार पर कार्रवाई मांग कर रहे हैं।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्यि वेबदुनिया नहीं करता है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपितों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामले के विवेचक इंस्पेक्टर विद्याराम दिवाकर की सीजेएम कोर्ट में धाराएं बढ़ाने की अर्जी पर लखीमपुर की अदालत ने मुहर लगा दी।

सीजेएम चिंताराम ने मंगलवार को विवेचक की अर्जी को मंजूरी देते हुए दुर्घटना में मौत की धाराओं को हटाते करते हुए जानलेवा हमला, गंभीर चोट कारित करना व शस्त्र अधिनियम की धाराएं बढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी। इसके बाद इनसे जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपितों पर हत्या की धारा 302 पहले से ही लगी हुई है।