'ऐसी राजनीति' चलती रही तो 2 महीने बाद महाराष्ट्र में क्या होगा : केंद्रीय मंत्री दानवे
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रावसाहेब दानवे ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के बीच कार्यकाल में ही गिरने की अटकलों का संदर्भ देते हुए कहा कि ऐसी राजनीति चलती रही तो कोई नहीं जानता कि 2 महीने बाद क्या होगा।
औरंगाबाद जिले के कन्नड़ शहर में सोमवार रात एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने 2019 के विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बदले हुए राजनीतिक रुख के बारे में भी बात की।
दानवे ने कहा, किसी ने नहीं सोचा था कि सत्ता में ढाई साल पूरे करने वाली एमवीए सरकार गिर जाएगी, लेकिन ऐसा जादू हुआ कि सरकार एक रात में गिर गई। अगर ऐसी राजनीति चल रही है तो कौन अनुमान लगा सकता है कि अगले 2 महीने में क्या होगा?
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार इस साल जून में एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 39 विधायकों द्वारा ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद गिर गई। एमवीए सरकार में शिवसेना के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल थी।
दानवे ने कहा कि जब 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो शिवसेना को एहसास हुआ कि उसके बिना अगली सरकार नहीं बन सकती। भाजपा नेता ने कहा, उन्होंने (शिवसेना नेताओं ने) कहा कि पार्टी के लिए सभी विकल्प खुले हैं और उन्होंने अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा से नाता तोड़ लिया। मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना ने राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिला लिया और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने।(भाषा) फोटो सौजन्य : टि्वटर
Edited by : Chetan Gour