• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UIDAI notice to 127 People for getting Aadhar
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (00:32 IST)

गलत तरीके से हासिल किया Aadhar, 127 लोगों को नोटिस

गलत तरीके से हासिल किया Aadhar, 127 लोगों को नोटिस - UIDAI notice to 127 People for getting Aadhar
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मंगलवार को कहा कि उसके हैदराबाद कार्यालय ने गलत तरीका अपनाकर आधार नंबर प्राप्त करने के लिए 127 लोगों को नोटिस भेजे हैं। यूआईडीएआई ने पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद नोटिस जारी किए। हालांकि इसका नागरिकता से कोई संबंध नहीं है।
 
संस्था ने कहा कि आधार नागरिकता का दस्तावेज नहीं है और आधार अधिनियम के तहत यूआईडीएआई को यह सुनिश्चित करना होता है कि आधार के लिए आवेदन करने से पहले कोई व्यक्ति भारत में कम से कम 182 दिनों से रह रहा है।
 
उच्चतम न्यायालय ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में यूआईडीएआई को अवैध प्रवासियों को आधार नहीं जारी करने का निर्देश दिया था।
 
ये भी पढ़ें
J&K : पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर